14 सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन जारी
चमोली : रामलीला मैदान गैरसैंण में व्यापार संघ महामंत्री मुकेश ढौंडियाल का आमरण अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। 20 नवंबर से लगातार यहां 14 सूत्रीय मांगों के लिए आमरण अनशन जारी है। इससे पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट एवं पूर्व क्षेपंस सुरेन्द्र धीमन भी अनशन कर चुके हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा खराब सेहत के कारण अनशन स्थल से उठाया जा चुका है। इस बीच मंगलवार को आंदोलनकारियों ने पंडित शंभू प्रसाद गैड़ी की मौजूदगी में बुद्धि शुद्धि हवन का आयोजन भी किया। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट का कहना है कि जब तक सीएचसी गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सहित अन्य 14 मांगों पर सरकार गौर नहीं करती उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान ममं दल पटोड़ी की महिलाओं के साथ ही नरेन्द्र बिष्ट, जगदीश ढौंडियाल, हिमांशु पंवार, मनोज शाह, कुंवर पंवार, संजय कुमार, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)