परथोला सड़क निर्माण मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू
अल्मोड़ा। चौखुटिया पीएमजीएसवाई सड़क के तहत स्वीत मासी -परथोला 6 किलोमीटर सडक निर्माण कार्य रुकने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है आमरण अनशन में परथोला ग्राम पंचायत के कुंदन लाल बैठे। आंदोलन स्थल पर नारेबाजी के साथ आंदोलनकारियों ने माल्यार्पण कर अनशनकारी को बैठाया। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक रुकी सड़क का निर्माण आगे को नहीं होता आंदोलन चरणबद्घ तरीके से जारी रहेगा। आंदोलन के तीसरे चरण में मंगलवार से आमरण अनशन शुरू हो गया है आमरण अनशन शुरू करने से पूर्व आंदोलनकारी ग्रामीणों ने आंदोलन स्थल पर पिछले 19 दिनों से चल रहे आंदोलन के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा की जा रही है उपेक्षा के खिलाफ नारेबाजी की कहा जब तक रुकी सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता चरणबद्घ तरीके से आंदोलन जारी रहेगा ।आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन को उग्र करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।उल्लेखनीय है कि मासी- गैरखेत मोटर मार्ग के किलोमीटर एक से परथोला को निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क सवा किलोमीटर बनने के बाद काम रुकने से नाराज परथोला,गोगता के ग्रामीण पिछले 19 दिनों से भूमिया मंदिर तिराहे पर धरना प्रदर्शन ,क्रमिक अनशन कर रहे हैं। आंदोलन के तीसरे चरण में मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन स्थल पर समिति के अध्यक्ष सीताराम जुयाल ,लीला देवी, किशन सिंह, बसंती देवी, दीपा पंत, हीरा बल्लभ, दयासागर, गंगा देवी, भगवत सिंह रावत मोहनी देवी ,धर्मा, राधा देवी, भावना जुयाल, लक्ष्मी देवी, जयंती देवी, लीला देवी, शांति देवी, विमला, प्रेम बल्लभ, लाल सिंह,शिवदत्त समर्थन में रहे।