न्याय न मिलने के विरोध में किया उपवास
नई टिहरी। प्रगतिशील जन मंच व राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने इस घटना को लेकर राज्य के निवासियों को न्याय न मिलने के विरोध में उपवास भी किया। उन्होंने कहा कि 26 वर्ष बाद भी इस घटना के दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है, जो उत्तराखंड वासियों के साथ घोर अन्याय है। पौड़ी अड्डा स्थित पीपलचौरी में इस मौके पर जन मंच की ओर से श्रीनगर की समस्याओं के समाधान को लेकर 31वें दिन भी धरना दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि श्रीनगर की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार धरना दिया जा रहा है, लेकिन उनके समाधान की ओर से प्रशासन व नगर निगम का ध्यान नहीं है। जिसका भुगतभोगी आम जनता को बनना पड़ रहा है। मौके पर अनिल स्वामी ने कहा कि सोमवार को सायं के समय पीपलचौरी से गोला पार्क तक रैली निकाली गई व मुजफ्फरनगर, रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्घांजलि दी गई। इस अवसर पर अनिल दत्त तिवारी, अर्जुन सिंह बिष्ट, नन्द लाल जोशी, भगवती प्रसाद पुरी, बीपी डोभाल, शक्ति प्रसाद कगड़ियाल, हरि प्रसाद उप्रेती, मुकेश अग्रवाल, गायत्री थपलियाल, हेमंती नेगी, द्वारिका सिंह पंवार, सिद्घि लाल, कुंवर सिंह चौहान, दिनेश पंवार, गिन्नी देवी सेमवाल, अरुण नेगी, रोटरी क्लब के ब्रजेश भट्ट, खिलेंद्र चौधरी, आरएस रावत, शिव सिंह रावत, उमेश चंद्र शर्मा, संजय भाई फौजी, राजेंद्र रावत, अभिषेक आदि मौजूद रहे।