नई टिहरी : आपदा को देखते हुए गुरूवार को एडीएम एके सिंह ने टिहरी नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने, नालियों की सफाई, पेयजल लाईनों को नालियों से हटाने ओर डंपिंग जोन के लिए वन भूमि हस्तांरण की कार्यवाही तेज करने को कहा। एडीएम ने दूरदर्शन केन्द्र के समीप लोक निर्माण विभाग की सड़क पर जल निकासी को पानी को अलग-अलग स्थानों से डायवर्ट करने तथा नाली की सफाई करने को कहा। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को आफिसर कालोनी तथा कान्वेंट स्कूल के पास बन्द नाली को खुलवाने व नाली के ऊपर कब्जे वाली जाली लगाने को कहा। एनएच 707ए पर जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने, डी ब्लाक में नाली खुलवाने एवं सफाई करने, हनुमान चौक के पास एनएच के क्षतिग्रस्त पुश्ते को ठीक करवाने, जिला चिकित्सालय के समीप पार्किंग को लेकर नक्शा चैक करने को अधिकारियों को निर्देशित किया। (एजेंसी)