जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार आंदोलन के बाद भी पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संगठन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि संगठन जल्द ही पुरानी पेंशन बहाली को दिल्ली कूच करेगा।
शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारी व अधिकारियों ने उपवास रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि संगठन पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठा रहा है। इसके लिए समय-समय पर अंदोलन भी चलाए जाते हैं। लेकिन, अब तक समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। बताया कि जब पांच वर्ष की सेवा देने वाले विधायक व सांसदों को पेंशन सुविधा मिल सकती है तो फिर कर्मचारी व अधिकारियों की अनदेखी करना ठीक नहीं है। कहा कि दो अक्टूबर को संगठन से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी दिल्ली में एक विशाल रैली निकालेंगे। इसके लिए बकायदा अधिक से अधिक कर्मचारी व अधिकारियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतन बिष्ट, मनमोहन चौहान, गौरव द्विवेदी, दीपक नेगी, मोनिका रावत, हेमलता रावत, सुबोध ध्यानी, ललित कुमार, मनोज चौहान, महेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।