चमोली में फटा बादल, बाढ़ में बहीं मजदूरों की झोपड़ियां

Spread the love

नारायणबगड़ । मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी बीच सोमचार को चमोली जिले में बादलों ने कहर बरपाया। पंंती कस्बे में बादल फटने से मंगरीगाड़ बरसाती नाला उफान पर आ गया। तेज बहाव में कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे के पास लगी बीआरओ के मजदूरों की झोपड़िया बह गईं। अच्छी बात ये रही कि इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त घटना का संज्ञान लिया है। नारायणबगड़ के पंती कस्बे के ऊपरी भाग में तड़के करीब 6 बजे बादल फटने से मंगरीगाड़ में बाढ़ आ गई। जिससे कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे के किनारे बीआरओ के मजदूरों की सात झोपड़ियां बह गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *