रुद्रपुर। पत्नी से छेड़छाड़ के विवाद में पति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सुभाष कॉलोनी वार्ड 29 निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीती 19 अक्तूबर की रात कुछ युवकों ने धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में मोहल्ले का ही एक व्यक्ति तीन दिन पूर्व उसके घर में घुस आया था और पत्नी से छेड़छाड़ की थी। इस संबंध में उसकी पत्नी ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि इसी प्रकरण में 19 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोप है कि जब वह अपने ई-रिक्शा से चौकी जा रहा था, तभी आरोपी के बेटे सोहिल, अरबाज और अन्य साथियों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसके सिर पर वार कर दिया और उसका हाथ तोड़ दिया। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।