फड़ व्यावसायियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
बागेश्वर। नगर पालिका और फड़ व्यवसाय समिति ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान ईओ राजदेव जायसी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फड़ व्यवसाय समित के अध्यक्ष किशन राम ने कहा कि धूल, मिट्टी को साफ करने के लिए झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे नगर में जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। लोगों को न तो स्वयं गंद्गी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। इस दौरान गोमती बगड़, सरयू बगड़ आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक रजत कुमार, भीम कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।