सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को भेजा जेल
काशीपुर। सौतेली नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को पुलिस ने उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसएसआई जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीती देर शाम डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गांव में किशोरी के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने तत्काल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके सौतेले पिता के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पिता इतवारी लाल निवासी बदायूं यूपी को बाजपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।