पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जताई
चम्पावत। युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से परिजन खफा है। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में उन्होंने एसपी को ज्ञापन दिया। बीते 22 मई को सिन्याड़ी चल्थी निवासी एक युवती गायब हो गई थी। इसके बाद 23 मई को युवती की लाश घर से 500 मीटर दूर जंगल में मिली। लड़की के पिता के तहरीर पर खटीमा निवासी मोहन कुमार के खिलाफ चल्थी पुलिस में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, अब मृतका ने आशंका जाहिर की है कि उनकी बेटी की हत्या की है। पीड़ित परिवार का दावा है कि आरोपियों के कॉल रिकार्डिंग से इस बात की पुष्टि हो जाएगाी। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को एसपी को ज्ञापन दिया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।