विकासनगर। तीस साल को स्कूल के लिए लीज पर ली गई भूमि को महिला ने बेच दिया। अब जिस व्यक्ति को जमीन बेची गई है, वह भूमि पर कब्जा का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि आरोपी और उसके परिवार ने स्कूल में सफाई करने गए पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे के साथ ही मजदूरों की मोटरसाइकिल और फोन तोड़ दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मनीषा भारद्वाज निवासी मलूकावाला ने तहरीर दी है। बताया कि उनका विद्यालय कंबाइंड पब्लिक स्कूल मलूकावाला में स्थित है। जिस भूमि पर विद्यालय है वह उन्होंने कैलाशो देवी से तीस साल की लीज पर ली हुई थी। बताया कि भूमि असंक्रमणीय है। लेकिन कैलाशो देवी ने बिना उन्हें सूचित किए यह भूमि अनिल राठौर निवासी मलूकावाला को बेच दी। बताया कि यह भूमि विवादित है और मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। बताया कि अनिल राठौर स्कूल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताया कि एक जून को उनके पति और पुत्र मजदूरों के साथ स्कूल की सफाई करने गए थे। इसी दौरान अनिल राठौर, उसकी पत्नी और पुत्र प्रमोद और राजेश ने उनके पुत्र, पति पर जानलेवा हमला कर दिया। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। साथ ही उनके पति एवं पुत्र के मोबाइल और मजदूरों की मोटरसाइकिल भी तोड़ दी। कोतवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।