ऋषिकेश-चंबा एनएच के पास सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
नई नई टिहरी। ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसेरा के पास स्कूटी के रपटने से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिये हैं। चंबा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे चंबा सेाषिकेश की ओर जा रहे रमेश कोठारी (55) पुत्र यशोधरा नंद कोठारी तथा विकास कोठारी (32) पुत्र रमेश कोठारी निवासी ग्राम हड़म चंबा अपनी स्कूटी सेाषिकेश की ओर जा रहे थे, अचानकाषिकेश-चंबा हाईवे पर आमसेरा के पास उनकी स्कूटी रपटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पिता और पुत्र के सिर पर गहरी चोट आ गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को 108 एंबुलेंस सेवा से जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया और शवों को परिजनों को सौंप दिया।