एक करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी पिता-पुत्र रांची से गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। एक करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी पिता-पुत्र को उत्तराखंड एसटीएफ के साइबर क्राइम थाना पंतनगर की टीम ने रांची से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी ईडी-सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करते थे। दोनों के खिलाफ सात राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने इसी साल मार्च महीने में नैनीताल निवासी एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ की ठगी की थी। जानकारी के मुताबिक, साइबर क्राइम थाना पंतनगर में मार्च 2025 में नैनीताल निवासी एक व्यक्ति ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि अज्ञात कॉलर्स ने खुद को टेलीकॉम विभाग का अधिकारी बताते हुए उससे कहा कि ईडी और सीबीआई के आदेश पर उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद उसे डिजिटली अरेस्ट कर लिया गया। आरोपियों ने व्हाट्सएप पर लगातार निगरानी रखते हुए पीड़ित को यह विश्वास दिलाया कि उसका मामला कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के तहत चल रहा है। व्हाट्सएप पर ही प्रोटोकॉल और गाइडलाइन भेजकर हर घंटे रिपोर्ट देने को मजबूर किया गया। डर और दबाव में आकर पीड़ित ने दस दिनों में अलग-अलग खातों में कुल 1.02 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाना पंतनगर को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम टीम की जांच में सामने आया कि ठगी में 58 वर्षीय अजय कुमार सिन्हा पुत्र गिरीश नारायण और उसका 28 वर्षीय बेटा सौरभ शेखर निवासी शिवपुरी टिकिया टोली गांव थाना सुल्तानगंज पटना बिहार शामिल हैं। दोनों ने महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति नाम से एनजीओ पंजीकृत कराया था और उसके बैंक खाते में पीड़ित से करीब 14.51 लाख रुपये जमा कराए थे। टीम ने मंगलवार को झारखंड पुलिस की मदद से रांची में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *