डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
रुद्रपुर। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिले भर के पदाधिकारियों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की सरकार से मांग की है। मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि कनिष्ठ व अपर सहायक अभियंताओं के पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद भी प्रथम एसीपी के रूप में 54 सौ ग्रेड पे देने, मोटर साइकिल भत्ते देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, विभागों में 10, 16 और 26 वर्ष में एसीपी का लाभ देने की मांग की है। उन्होंने मांगे जल्द पूरा करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं करने पर 29 मई को विशाल विरोध रैली निकालने की चेतावनी दी है। इस दौरान मनमोहन सिंह, योगेश, अजय टम्टा, रविंद्र सिंह, बीसी जोशी, एससी भट्ट, मनोज, अजय कुमार, विनोद कुमार, सुरेश चंद, हेमंत गंगवार आदि मौजूद रहे।