महासंघ ने सरकार के निर्णय का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित महासंघ ने सरकार के प्रदेश के इंटर और डिग्री कालेजों में योग प्रशिक्षितों की नियुक्त करने के निर्णय का स्वागत किया है।
महासंघ कार्यालय में आयोजित बैठक में संघ प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने कहा कि राज्य सरकार का योग प्रशिक्षितों को राजकीय महाविद्यालयों और इंटर कॉलेजों में आउटसोर्स से रखे जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। वर्तमान में उत्तराखण्ड में 60 हजार से अधिक योग प्रशिक्षित हैं। कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में भी इंटर कॉलेजों में योग प्रशिक्षितों को नियुक्त करने का निर्णय लिया था, लेकिन तब ये मात्र घोषणा बन कर रह गया था। कहा कि निर्णय को तुरंत कैबिनेट में लाकर शासनादेश जारी किया जाना चाहिए, ताकि ये फैसला हवाई घोषणा बन कर न रह जाय। बैठक की अध्यक्षता अभिनव बौंठियाल व संचालन प्रदीप सिंह ने किया। बैठक में अजय खंतवाल, दीपक डोबरियाल, बबीता, सुमनलता, साक्षी, खुशबू नारंग, मनीषा, बिपुल, सौरभ और शिखा पोखरियाल आदि मौजूद रहे।