फीस माफी की मांग को लेकर निकाली साइकिल रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। स्कूलों और कालेजों में छात्रों के लिए पूरी फीस माफ करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक
स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ळ्डीएसओव् के तत्वावधान में शनिवार को स्कूली छात्रों ने साइकिल रैली निकाली। गोला पार्क पर
मनीषा सेमवाल के नेतृत्व में इस रैली में शामिल छात्रों ने फीस माफी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
शारीरिक दूरी के नियमों के पालन के साथ एक&दूसरी साइकिल से दूरी बनाते हुए मनीषा सेमवाल और संदीप कुमार के
नेतृत्व में स्कूली बच्चों की यह साइकिल रैली श्रीनगर शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय
पहुंची] जहां पर फीस माफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर संगठन की सचिव
मनीषा सेमवाल ने कहा कि असम सरकार ने अपने राज्य में सभी प्रकार की फीस माफ कर दी है। उत्तराखंड सरकार को
प्रदेश में हर तरह की फीस माफ कर छात्र&छात्राओं को सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। इससे अभिभावकों को भी भारी
राहत मिलेगी। लॉकडाउन के कारण अधिकांश अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। संगठन के उपाध्यक्ष
संदीप कुमार के साथ ही अहमद] अमन] सुधांशु] सिमरन] रंजना] राजन] रिहान] फिरोज] परी] करन] ऋशु आदि रैली
में शामिल थे।