महिलाओं और छात्राओं को सम्मानित किया

Spread the love

मसूरी। मसूरी में महिला कांग्रेस द्वारा बेटी है तो परिवार है के तहत मसूरी गांधी चौक गुरुद्वारे के सभागार में गोष्टी और सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया वहीं विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा बेहतर कार्य करनी वाली महिलाओं और शिक्षा के क्षेत्र में प्रर्दशन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर द्वारा महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत का गुलदस्ता और साल भेंट कर स्वागत किया गया। जसबीर कौर ने कहा कि मसूरी में महिला कांग्रेस द्वारा मसूरी की महिलाओं और विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य और पढ़ाई में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई है। अनुपमा रावत ने कहा कि ने मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के द्वारा किए जा रहे सामाजिक और राजनीतिक कार्यों की सराहना की ।उन्होंने कहा कि महिलाओं के द्वारा जिस क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय हैं व महिलाएं पुरुष के बराबर खड़ी हैं और समाज में की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर अनुपमा रावत ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है परंतु बेटियों के उत्थान के लिए कभी भी कोई काम नहीं किया गया। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। भाजपा द्वारा प्रदेश को विकास नहीं तीन तीन मुख्यमंत्री देने का काम किया है जबकि प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर स्थाई सरकार दी थी परंतु भाजपा मात्र मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त रही। उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश की जनता भाजपा को जवाब देने जा रही है और कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं जिससे कि प्रदेश का विकास हो सके महिलाओं और युवाओं को के बेहतर भविष्य के लिए कार्य किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *