इंदिरा के शहादत दिवस पर किया पूर्व सैनिकों को सम्मानित
नई टिहरी। भारत की पूर्व प्रधान मंत्री स्व इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी को उनके शहादत दिवस पर जहां कांग्रेसियों ने याद कर भावभीनी श्रद्घांजलि दी, वहीं भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि देकर नमन किया गया। इस अवसर पर सैनिकों को सम्मानित करने का काम भी कांग्रेसियों ने किया।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह विष्ट ने कहा कि स्व इंदिरा गांधी के के नेतृत्व में पाकिस्तान को परास्त कर बांग्लादेश को आजादी दिलवाने वाले युद्घ के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को याद करते हुए पूरे भारत वर्ष में कांग्रेस पार्टी स्व इंदिरा के बलिदान दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का काम कर रही है। उन सभी वीर शहीद सैनिकों की शहादत को नमन करती हैं, जिन्होंने इस युद्घ मे अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद करवाया था। मौके पर काग्रेसजनों ने बलिदान को याद करते हुए इनके स्व इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इन दोनों महान नेताओं के शौर्य को पूरा देश नमन करता है।