यमुनोत्री धाम में महिला यात्री की मौत
उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आई महिला यात्री पदमावती पत्नी सिद्घालिंगा गौड़ा निवासी गुठाहली मालेस्वराम बंगलुरु कर्नाटक की यमुनोत्री मंदिर के दर्शन करने के बाद मौत हो गई। उसे बेहोशी की हालत में जानकीचट्टी अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सक के परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के साथ आये साथियों ने बताया कि महिला बीपी व शुगर की मरीज थी। यमुनोत्री धाम में बरसाती सीजन के बाद दूसरे चरण की यात्रा में यह पहली मौत है। इससे पहले यमुनोत्री धाम में 30 से अधिक श्रद्घालुओं की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर शनिवार को गंगोत्री धाम की यात्रा पर आये बुजुर्ग श्रद्घालु वीर किन्त दत्ता पुत्र राधेश्याम दत्ता ( 70), निवासी उड़ीसा गंगोत्री घाट पर स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण भागीरथी नदी में गिर गये। तभी स्नान घाट पर तैनात पुलिस के जवान पंचम सिंह, रवि चौहान व फायरमैन खुशाल सिंह ने तत्परता दिखाते हुये एक-दूसरे का हाथ पकड़ चेन बनाकर श्रद्घालु को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद यात्री को राजकीय चिकित्सालय गंगोत्री पहुंचाकर उनके घुटने में लगी चोट का उपचार कराया। जान बचाने पर बुजुर्ग श्रद्घालु व परिजनों ने पुलिस के जवानों का आभार व्यक्त किया।