रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा पर जा रही एक यात्री की गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव के पास जाते ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम द्वारा गौरीकुंड अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8:38 मिनट पर महिला यात्री नयना बैग केदारनाथ दर्शनों को जा रही थी। गौरीकुंड बाजार के बाद जैसे ही वह घोड़ा पड़ाव के पास पहुंची तो उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। साथ में परिजनों को कुछ देर रुकने को कहा कि इसी बीच वह बेहोश होकर गिरने लगी। इस बात की सूचना डीडीआरएफ को मिली तो टीम मौके पर रवाना हुई। महिला को गौरीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को शव वाहन से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। मृतका की पहचान 50 वर्षीय नयना बैन पत्नी दीपक कुमार पटेल निवासी गांधीनगर, गुजरात के रूप में हुई है। (एजेंसी)