महिला पुलिस कर्मी ने रक्तदान कर गर्भवती की जान बचाई
चम्पावत। एसपी कार्यालय में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मी ने खून देकर गर्भवती की जान बचाई। गर्भवती को प्रसव के दौरान खून की जरूरत पड़ी। जिस पर महिला पुलिस ने रक्तदान किया।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सिलोड़ी, देवीधुरा निवासी गर्भवती हेमा जोशी पत्नी रघुनंदन जोशी को प्रसव पीड़ा उठी। बताया कि गर्भवती को पाटी स्वास्थ्य केंद्र से लोहाघाट सब जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां हेमा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। लेकिन प्रसव के दौरान अधिक खून बहने से हेमा की तबियत बिगड़ने लगी। इस पर गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल में भी संबंधित ग्रुप का एक यूनिट खून ही मिल सका। सूचना मिलने पर एसपी कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में तैनात महिला आरक्षी रोशन निशा ने जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। जिसके बाद हेमा जोशी को जीवनदान मिल सका। महिला के परिजनों ने आरक्षी रोशन निशा का आभार जताया।