फेंसिंग क्षतिग्रस्त, दहशत में ग्रामीण
हरिद्वार। चमरिया, लालढांग, श्यामपुर, रसियाबड़ , चिड़ियापुर आदि रेंजों में 30 किमी से भी अधिक सोलर फेंसिंग क्षतिग्रस्त होने से जंगली जानवरों की गांवों की ओर आवाजाही फिर बढ़ने लगी है। इस कारण ग्रामीण एक बार फिर दहशत में हैं। क्षेत्र के समाज सेवी नागेंद्र राणा, सर्वजीत सिंह, संदीप सिंह, रघुवीर सिंह, अबल सिंह आदि का कहना कि सरकार के पास सोलर फेंसिंग तारबाड़ की मरम्मत का बजट प्रावधान नहीं है तो नई सोलर फेंसिंग लगाकर पैसा क्यों बर्बाद किया जा रहा है। सरकार को मरम्मत और देखरेख की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। वन क्षेत्राधिकारी चिड़ियापुर हरीश गैरोला ने बताया कि क्षतिग्रस्त सोलर फेंसिंग की मरम्मत के लिए कई बार बजट की मांग की जा चुकी है लेकिन बजट की कमी के चलते मरम्मत नहीं हो सकी है। ग्रामीणों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए वनकर्मियों की गश्त लगातार की जा रही है।