बंद विद्यालयों में नियुक्ति करने पर भडके शिक्षक
पिथौरागढ़। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बंद विद्यालयों में नियुक्ति करने व अधिक छात्रसंख्या वाले विद्यालयों में दूसरे अध्यापक को न भेजने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने प्रभारी डीईओ प्रारंभिक वीएस रावत के ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। पिथौरागढ़ के निजी होटल में जूनियर शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह धरवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनपदीय पदोन्नति एवं नीति निर्धारण में जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों को विश्वास में लेकर बैठक में बुलाने की मांग की। उन्होंने पदोन्नति एवं नई नियुक्ति में दुर्गम के विद्यालयों में ही वरीयता से पदोन्नति व नियुक्ति प्रदान करने,पदोन्नति की सूची जारी करने मांग की। शिक्षकों ने जिले के आला अधिकारियों द्वारा निदेशालय व शिक्षा सचिव के आदेशों की अवहेलना करने पर आक्रोश जताया। संचालन जिला महामंत्री मोहन चंद्र द्विवेदी ने किया। इस दौरान पूर्व प्रांतीय संरक्षक महेश जोशी, पूर्व प्रांतीय सदस्य सुरेंद्र ग्वासीकोटी, निर्मल किशोर भट्ट, सुमन रौतेला, रश्मि गहतोडी,सरला जोशी, दुर्गावती, राजेंद्र पाटनी, परवेज खान, ष्ण कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।