काशीपुर। विवाह समारोह के दौरान कार पार्किंग में कार की टक्कर होने से दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छात्र नेता की गाड़ी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं छात्र नेता ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी छात्र नेता व उसके साथियों पर टेड़छाड़ करने और नशे में जबरन गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को रामराज रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में रामराज फार्म निवासी अभिषेक जोशी का विवाह समारोह चल रहा था। इस विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद कुमायूं विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिनिधि चीनी मिल निवासी अमित कश्यप बाहर लौटे और पार्किंग से अपनी कार को निकालने लगे। अमित कश्यप ने बताया कि कार पार्किंग में कार निकालने के दौरान उनकी कार बैक करते वक्त दूसरी कार से टकरा गई। अमित कश्यप का आरोप है कि इसके बाद वहां मौजूद रामराज फार्म निवासी कुछ व्यक्तियों ने उसको जातिसूचक शब्द कहे और उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं इन लोगों ने उसकी कार में जमकर तोड़फोड़ की। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। ये भी आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसकी कार के कागजात भी छीन लिए।
मंगलवार को अमित कश्यप छात्र नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचे तथा पुलिस के लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष के संजीव शर्मा ने भी कोतवाली में तहरीर देकर अमित कश्यप पर शराब के नशे में महिलाओं से टेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
कोट–
तहरीर प्राप्त हुई हैं, जिनमें एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। – गोविंद सिंह मेहता,एसएसआई।