किराना की दुकान में लगी भीषण आग, जलकर राख
अल्मोड़ा। रानीखेत नगर से लगे ग्राम खनिया में शुक्रवार को तड़के किराना की दुकान में भीषण आग लग गई। विकराल आग से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। शर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का अंदेशा जताया गया है। पीड़ित ने अग्निकांड में करीब 10 लाख की क्षति का अनुमान जताया है। जानकारी अनुसार शुक्रवार तड़के नगर से सटे खनिया गांव में राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट की परचून की दुकान में अचानक आग लग गई। तड़के करीब चार बजे मर्निंग वक पर निकले ग्रामीण ने दुकान से लपटें उठते देख ग्रामीणों को जानकारी दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लेकिन विकराल हो चुकी आग बेकाबू हो चुकी थी। कुछ ही देर बाद एफएसओ मिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में रानीखेत अग्निशमन दस्ता भी मौके पहुंचा। लेकिन तब तक लगभग पूरी दुकान जल चुकी थी। दुकान का पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी राजेंद्र सिंह ने करीब 10 लाख की क्षति पहुंचने का अनुमान जताया है। फायर सर्विस भी नुकसान का आंकलन कर रही है। एफएओ के अनुसार बिजली के शर्ट-सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। अग्निशमन दस्ते में उमेश चंद, राजपाल, ईश्वर सिंह, दयाधर ध्यानी, रमेश चंद, जगदीश सिंह, चंदन राय, अनुज शर्मा आदि शामिल रहे।