जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान को लेकर नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक शहर के विभिन्न जगहों से 15 आवारा पशुओं को सर्किट हाउस स्थित द्वारीधार गोशाला में शिफ्ट किया गया है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने जानकारी बताया कि सर्किट हाउस में नगर क्षेत्र में किसी भी बीमार या असहाय पशु की सूचना मिलने पर उसे तत्काल गोशाला में शिफ्ट किया जाता है। हाल ही में त्रिशूल पार्क के पास पूल्ड हाउस क्षेत्र में एक बीमार गाय की सूचना पर तत्काल उसे उपचार किया गया और गाय को गोशाला में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि गोशालाओं में समय-समय पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा आकर पशुओं का उपचार किया जाता है। बताया कि अभी शहर से 15 आवारा गोवंशों को गोशाला में शिफ्ट किया गया है।