टीकाकरण कैंप के दूसरे दिन 50लोगों ने लगवायी वैक्सीन
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित रघुनाथ मंदिर पांडेवाला में पंचायती धड़ा फिराहेडियान में आयोजित कोविड टीकाकरण कैंप के दूसरे दिन 50 लोेगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान की और से रघुनाथ मंदिर में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ व कोषाध्यक्ष सचिन लुतिया ने बताया कि टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराने वाले सभी पचास लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान सभी कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर के क्षेत्र निवासियों को कैंप से अवश्य ही लाभ मिल रहा है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं। सौरभ सिखोला ने कहा कि स्वयं व अपनों की सुरक्षा हेतु टीकाकरण जरूर करवाएं तथा अन्य सभी को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीका अवश्य ही शरीर को कोरोना से लड़ने में सहायता प्रदान करेगा। धैर्य बनाकर ही इस जंग को जीतना है। केंद्र व राज्य के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना को मात देनी है। उन्होंने बताया कि कैंप के दूसरे दिन पैंतालीस वर्ष से उपर वालों का ही टीकाकरण हो पाया जो व्यवस्थित रूप से चला। जल्द ही सरकार के सहयोग से 18 वर्ष से उपर के लोगों को भी टीका उपलब्ध होना प्रारम्भ होगा। दवाई भी कड़ाई भी के संदेश के साथ सभी ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए।