कोटद्वार : राज योगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पचास लोगों ने रक्तदान किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुख शांति भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान के लिए 80 लोगों ने पंजीकरण करवाया था। संस्थान की प्रमुख बीके ज्योति ने बताया कि राज योगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि पर पूरे भारत में रक्तदान शिविर का अयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान आमजन को रक्तदान के फायदे भी बताए जा रहे हैं। कहा कि किसी जरूरतमंद को जीवन देने के लिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। उन्होंने लोगों से अपने जन्मदिवस व अन्य शुभ अवसरों पर रक्तदान करने की अपील की। कहा कि इसके लिए हमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर बीके अनामिका, बीके दीपेश, विजय आदि मौजूद रहे।