हरिद्वार()। भूपतवाला क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों से मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। दुधियाबंध भूपतवाला निवासी ध्यान सिंह पुत्र सोमनाथ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 17 अक्तूबर 2025 की सुबह करीब आठ बजे वह भाई मान सिंह के साथ घर पर थे। तभी उनका किरायेदार रामबख्श पांच हजार रुपये की मदद मांगने आया। यह रकम उसे भूप सिंह को देनी थी। इसके बाद ध्यान सिंह और मान सिंह, भूप सिंह की दुकान पर पहुंचे, जहां पहले से चले आ रहे 15 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि जब भाइयों ने बकाया 10 हजार रुपये की मांग की तो भूप सिंह आपा खो बैठा और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की पर उतर आया। विरोध करने पर भूप सिंह और उसके साथ गुलाब सिंह ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से सिर पर वार किए गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यही नहीं, भूप सिंह ने अपने तीन और साथियों को मौके पर बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।