नैनीताल। सूखाताल क्षेत्र में रविवार रात्रि विवाह समारोह में दो पक्षों में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। समारोह में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत करवाया। इसके बाद चोटिल लोगों को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे।
ड़ हाशिम अंसारी ने बताया कि झगड़े में पहले पक्ष की भावना, पवन व दूसरे पक्ष के समीर कुमार और अभय को उपचार दिया गया। इधर, सोमवार को दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी के बाद समझौता हो गया।