दिल्ली और बरेली मार्ग पर सीट के लिए मारामारी

Spread the love

हल्द्वानी। धनतेरस के मौके पर हल्द्वानी रोडवेज डिपो के खजाने में जमकर धनवर्षा हुई। बसों में सीट के लिए यात्रियों में मारामारी की स्थिति रही। वहीं प्रतिदिन चलने वाली नियमित बसों के अलावा अतिरिक्त बसों का संचालन भी करना पड़ा। एक ही दिन में रोडवेज की आय 17 लाख से भी ऊपर पहुंची। त्योहारी सीजन में हल्द्वानी-काठगोदाम डिपो की आय में वृद्घि हुई है। शुक्रवार को दिल्ली और बरेली मार्ग पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ हल्द्वानी डिपो पर उमड़ पड़ी। सबसे ज्यादा भीड़ बरेली मार्ग पर जाने वाले यात्रियों की थी। इसके अलावा दिल्ली से आने वाले यात्रियों का जमावड़ा दिखाई दिया। आलम यह था कि सुबह 6 बजे से ही रोडवेज पर यात्रियों के बीच सीट को लेकर मारामारी शुरू हो गई। ऐसी स्थिति में व्यवस्थाओं को बनाए रखने और बसों के नियमित संचालन के लिए अधिकारी भी सुबह से ही स्टेशन पर मौजूद रहे। स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर 25 बसें और बरेली मार्ग पर 15 बसों का संचालन किया गया। यात्रियों की संख्या में इजाफे के चलते रोडवेज की आय 17़50 लाख रुपये पहुंच गई है। दिवाली और भाई दूज के मौके पर आय में और भी वृद्घि होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *