अन्नजन योजना में धोखाधड़ी पर संस्था के खिलाफ केस दर्ज कराएं
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनता दरबार में अन्नजन विकास योजना के नाम पर रामनगर में लोगों से धोखाधड़ी कराने वाली संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मामले में एसएसपी को जांच कर दोषी संस्था के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। जनता दरबार में फरियादियों ने पारिवारिक विवाद, निजी भूमि विवाद, राजस्व, आपसी विवाद, सड़क, बिजली, रोजगार, आपदा, पेयजल, भूमि, अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। इस पर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। र्केप कार्यालय हल्द्वानी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में रामनगर चिल्किया निवासी कुन्दन सिंह मेहरा ने अवगत कराया कि क्षेत्र में एक संस्था ने अन्नजन विकास योजना के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इस संस्था की ओर से खोले गए केन्द्रों में सस्ती दरों पर राशन देने के नाम पर लोगों से पैसा जमा कराया गया। लेकिन लोगों को न तो सस्ता राशन दिया गया और न ही उन्हें संस्था ने पैसा वापस किया। मामले में उन्होंने कमिश्नर से संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया। इस पर कमिश्नर ने एसएसपी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जसपुर निवासी अब्दुल रहीम ने सम्पत्ति पर कब्जे का मामला उठाया। इस पर आयुक्त ने तहसीलदार जसपुर को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए। सतखोला निवासी बालष्ण सुयाल ने जमीन पर कब्जे के साथ ही रास्ता बंद करने की शिकायत की। इस पर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी नैनीताल को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए।