साइबर ठगी, धोखाधड़ी के मामलों में तुरंत करें मुकदमा दज: एसपी
पिथौरागढ़। सीमांत में आए दिन हो रही साइबर ठगी और धोखाधड़ी को देखते हुए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों ने मामला सामने आने पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने को कहा है। साथ ही, अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की मासिक समीक्षा करने और उनकी पारिवारिक समस्याओं का भी निस्तारण के निर्देश दिए हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बीते रोज जिले भर के थानाध्यक्षों के साथ वर्चुअली मासिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्रों में शाति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने अपरेशन चक्रव्यूह में सक्रिय रहकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी ने न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारंटियों की गिरफ्तारी करने, पेण्डिंग अभियोगों का निस्तारण करने व थानों में जमा माल मुकदमातियों का शीघ्र निस्तारण करने और शराब पीकर वाहन संचालित करने वालों पर भी कार्रवाई करने को कहा है। इससे पूर्व उन्होंने माह के दौरान उत्ष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया। एसआई दिनेश चंद्र सिंह, कांस्टेबल अनीता आर्या, गीता पवार इस बार बेस्ट एम्प्लाय अफ द मंथ चुने गए हैं। एसपी ने तीनों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।