7 मई तक भरें परीक्षा आवेदन पत्र
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने बीएड और एमएड के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक पेपर के परीक्षा की आवेदन पत्र भरने की तिथि विस्तारित कर दी है। छात्र-छात्राएं तीन मई से सात मई तक 1000 रूपए विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते है। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने नोटिफिकेशन जारी कर परिसरों, महाविद्यालयों, संस्थानों को परीक्षा आवेदन पत्रों का सत्यापन कर समस्त आवेदन सूची एवं संख्यिकी आंगणन सहित विवि में 9 मई तक जमा करने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)