यूट्यूब पर हुआ फिल्म मेरू गढ़वाल का विमोचन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाली फिल्म मेरू गढ़वाल का यूट्यूब चैनल बद्रीकेदार फिल्म में विमोचन हो गया है। फिल्म में शराब बंदी व पहाड़ से पलायन की पीड़ा को बयां किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने फिल्म का यूट्यूब चैनल पर विमोचन किया। फिल्म में उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के साथ ही शराब बंदी, पहाड़ से पलायन की पीड़ा को दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक मेहरबान सिंह रावत व संजय रावत ने कहा कि मेरू गढ़वाल फिल्म में शराब से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। साथ ही पलायन की पीड़ा को बखूबी दर्शाया गया है। इसके अलावा प्रकृति से हो रही छेड़छाड़ से आ रही आपदाओं के दंश को दिखाया गया है। फिल्म में प्रकाशदीप द्विवेदी, रचिता कुकरेती, पन्नू गुसांई, विनोद नैथानी, मालती गौड, दीपक राणा, बबीता नेगी ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर गजेंद्र सिंह रावत, पंकज, मधुसूदन पंत, ओम प्रकाश बलूनी, सुरमान सिंह, गौरव मिश्रा मौजूद रहे।