बैराज में सिल्ट जमा होने से फिल्टर प्लांट चार घंटे बंद
हल्द्वानी। गौला बैराज में सिल्ट जमा होने से मंगलवार देर शाम को फिल्टर प्लांट के लिए पानी आपूर्ति ठप हो गई। चार घंटे तक पानी नहीं मिलने पर जल संस्थान पानी साफ नहीं कर पाया। जिससे आज यानी बुधवार लोगों को की जाने वाली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल संस्थान गौला के पानी को शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट में साफ कर आपूर्ति करता है। पहाड़ों पर हो रही बारिश से गौला में सिल्ट की मात्रा बढ़ रही है। मंगलवार देर शाम बैराज की क्षमता से अधिक सिल्ट जमा होने पर सिंचाई विभाग ने गेट खोल कर इसे बाहर निकालने की कार्रवाई की। इस दौरान फिल्टर प्लांट के लिए पानी आपूर्ति बंद कर दी गई। शाम चार बजे बंद हुई सप्लाई देर रात आठ बजे बहाल की गई। चार घंटे प्लांट बंद होने से आज बुधवार सुबह प्लांट से होने वाली पेयजल आपूर्ति में कमी आएगी। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि प्लांट बंद होने से पानी आपूर्ति में कमी हो रही है। वहीं सिंचाई विभाग के अवर सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने कहा, गौला में लगातार सिल्ट आने से बैराज की सुरक्षा के लिए गेट खोले जा रहे हैं।