आखिरकार बेस अस्पताल की भूमि से हट ही गया अतिक्रमण
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग अस्पताल बेस अस्पताल की जमीन पर विगत 15 सालों से अतिक्रमण चल रहा था जिसको लंबे समय से हटाया नहीं जा रहा था, किंतु विगत 5 सालों से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कोशिश आखिरकार तहसील प्रशासन की मदद से पूरी हो पायी है।
जमीन पर अतिक्रमण होने से यहां प्रस्तावित सुपर स्पेशलिसट डॉक्टरों के आवास नहीं बन पा रहे थे। अब जमीन से अतिक्रमण हटने के बाद सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों के आवास बन पायेंगे। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की मदद से 15 साल पुराना अतिक्रमण हटवाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की करीब 400 वर्ग फुट से अधिक भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया था। जिससे कॉलेज प्रशासन फैकल्टी आवास नहीं बना पा रहा था। भूमि से अतिक्रमण हटने के बाद अब उक्त जमीन पर माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की पहल पर सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों हेतु टाइप-5 क्वार्टरस बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत के सार्थक पहल पर ही सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों का वेतन 5-6 लाख प्रति माह “यू कोट वी पे” के तहत किया गया है ताकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे ही सुपरस्पेशलिस्ट सेवायें क्षेत्र की आम जनता को विशेष रूप से प्राप्त हो सके। (एजेेंसी)