रुद्रपुर। शासन ने राज्य योजना में सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की तीन ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 2.13 करोड़ की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि से प्रस्ताव तैयार कराए थे। मंगलवार को संयुक्त सचिव श्याम सुदंर ने जीओ जारी करते हुए तीन कार्यों के लिए 10-10 हजार की टोकन मनी भी अवमुक्त कर दी है। जारी जीओ में बताया कि राज्य योजना से सितारगंज विधानसभा के अंतर्गत शक्तिफार्म के गांव गोविंद नगर में विधान के घर से सुखी नदी के बांध तक एक किमी. सड़क, गोविंद नगर में ही पाठक के घर से गणेश दत्त चौसाली के घर तक 0.9 किमी. सड़क और गुरुग्राम में साधन बैरागी के घर से सिंचाई विभाग की नहर तक 0.58 किमी. सड़क निर्माण के लिए 2.13 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। तीनों सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि तीनों सड़कों की जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।