चौड़ा-मैखोली-देवराड़ी-कठूरखाल लिंक मोटर मार्ग निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : थलीसैंण ब्लाक के बिनसर महादेव मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों को अब दर्शन करने में आसानी होगी। गड़ोली पुल से चौड़ा-मैखोली-देवराड़ी-कठूरखाल लिंक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज प्रथम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक डा. धन सिंह रावत ने राज्य योजना के तहत श्रीनगर विधानसभा के थलीसैंण ब्लाक के गड़ोली पुल से चौड़ा-मैखोली-देवराड़ी-कठूरखाल लिंक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज प्रथम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति करा दी है। जिसकी लागत एक करोड़ 65 लाख 11 हजार है और लंबाई 4.80 किलोमीटर की है। डा. धन सिंह रावत ने बताया कि लगभग 5 किलोमीटर की रोड बन जाने से देश-विदेश से आने वाले भक्तों को अब बिनसर महादेव मंदिर के दर्शन करने आसान हो जाएंगे। इससे पहले भक्तों को 30 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ती थी। चौथान क्षेत्र की जनता को 5 किलोमीटर लंबी रोड की सौगात देने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए कैबिनेट मंत्री का आभार जताया है। आभार जताने वालों में थलीसैंण मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनवर सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, चौंडा के दीवान सिंह, दैलड़ा के धन सिंह, मोहन सिंह, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।