जामुन स्रोत गदेरे पर बनेगी पुलिया, वित्तीय स्वीकृति प्रदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र के अंतर्गत लोनिवि दुगड्डा के लालपानी-सनेह मार्ग पर जामुन स्रोत गदेरे पर बने रपटों के स्थान पर चार पुलियों का निर्माण होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये सभी पुलियां मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल हैं। इनके निर्माण से बरसात के दौरान सनेह क्षेत्र के लोगों को सुगम आवाजाही की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, लालपानी सनेह मार्ग के हालत खस्ताहाल होने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोग वर्षों से इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे। वर्ष 2018-19 में शासन ने इस मार्ग के डामरीकरण और मार्ग के दोनों ओर इंटर लॉकिंग टाइल्स युक्त फुटपाथ के निर्माण के लिए करीब 1.75 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी। कार्यदायी संस्था लोनिवि दुगड्डा ने फुटपाथ का निर्माण किया। साथ ही लालपानी गैस एजेंसी और सनेह के बीच जामुनस्रोत में बने चार रपटों के स्थान पर क्रमश: 10 मीटर, 11 मीटर और 13-13 मीटर की पुलियों के निर्माण के लिए 3.93 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। शासन की ओर से इन पुलों के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।