जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सालकोट-बीरो पाखरी मोटरमार्ग स्वीकृत होने पर भी निर्माण कार्य की बाट जोह रहा है। स्वीकृति के 11 वर्ष बाद भी मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग नहीं बनने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान सालकोट पंकज पोखरियाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सालकोट-बीरो पाखरी मोटरमार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से भी अधिक गांवों को जोड़ने वाला बीरो-पाखरी मोटरमार्ग साल 2012 में स्वीकृति हुआ था। वित्तीय स्वीकृति न होने से 11 साल बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।