कोटद्वार-पौड़ी

सिमड़ी बस हादसे में प्रभावितों को वितरित की गई आर्थिक सहायता

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चार अक्टूबर को बीरोंखाल विकासखंड के सिमड़ी में हुई थी दुर्घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बीरोंखाल विकासखण्ड के अन्तर्गत सिमडी में बीते चार अक्टूबर को हुए बस दुर्घटना में घायलों व मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से अर्थिक मदद के चेक वितरित किए गए। दुर्घटना में 33 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, 19 लोग घायल हो गए थे।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि दुर्घटना में घायलों तथा मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता वितरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही सभी प्रभावितों घायलों व संबंधित परिजनों को आर्थिक सहायता का आंवटन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हादसे में पीड़ित परिजनों के साथ है। यदि किसी पीड़ित की कोई समस्या है तो वे संबंधित उपजिलाधिकारी अथवा स्वंय उनसे सम्पर्क अथवा मुलाकात कर अवगत करा सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि बस हादसे में घायलों को तत्काल हायर सेंटर रेफर कर आवश्यकतानुसार इलाज दिया गया है। उन्होंने बताया कि वे स्वंय आर्थिक सहायता मुआवजा वितरण की निगरानी कर रहे है। जिससे शीघ्र ही घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का आंवटन किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि हादसे में मृतकों के परिजनों व घायलों को आर्थिक सहायता वितरित की जा रही है। जिस क्रम में चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने ग्राम गडरी निवासी दिनेश सिंह की मृत्यु के उपरांत उनकी विधिक वारिसान पत्नी नीलम देवी को धनराशि एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। जबकि कोटद्वार तहसील के अंतर्गत तहसीलदार विकास अवस्थी, संबंधित रजिस्ट्रार कानूनगो व पटवारियों के माध्यम से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि वितरित की जा रही है। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि आज शाम तक लगभग सभी परिजनों व घायलों को चेक वितरित कर लिये जायेगें। यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत तहसीलदार मंजीत सिंह व राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक वितरित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि यमकेश्वर के अंतर्गत 05 मृतक आश्रितों व 03 घायलों को चेक वितरित किये जा रहे है जिन्हें आज शाम तक वितरित कर लिया जाएगा। तहसील जाखणीखाल के घायल व्यक्तियों व मृतकों के परिजनों को राजस्व विभाग की टीम द्वारा चेक वितरित किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!