जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा में मदद के लिए उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार कुंभीचौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सात विद्यार्थियों की आर्थिक मदद दी गई।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मंच सदस्यों ने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को आर्थिक मदद के चेक दिए। मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल, पीएल खंतवाल, अजय पाल सिंह, जर्नादन प्रसाद ध्यानी ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि हमें जीवन में अनुशासन को महत्व देना चाहिए। अनुशासन के बिना हम जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। पीएल खंतवाल ने विद्यार्थियों नशे से दूर रहकर बेहतर जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल, अरविंद कुमार, अनिल प्रसाद, राजेंद्र भंडारी, प्रकाश चंद्र सिंह बिष्ट, विनोद ध्यानी, मिथलेश बलोधी, कमलेश्वर प्रसाद, विवेक चौहान, अनीता राणा, यशोद नैथानी, मेहरबान सिंह रावत, राजेंद्र कुमार भंडारी आदि मौजूद रहे।