मातृ-पितृ विहीन छात्र-छात्राओं को दी आर्थिक सहायता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से राइंका कुंभीचौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच के सौजन्य से रांइका कुंभीचौड़, राइंका कोटड़ीढ़ांग और राबाइंका लालपानी में अध्ययनरत मातृ-पितृ विहीन छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
कार्यक्रम का आरंभ मंच अध्यक्ष एसपी थपलियाल, उपाध्यक्ष पीएल खंतवाल, अजयपाल सिंह रावत और प्रधानाचार्य लखपतराज खुगशाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। अजयपाल सिंह रावत ने मंच के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि मंच आर्थिक रूप से कमजोर व मातृ-पितृ विहीन छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है, ताकि उनके अध्ययन में रूकावट पैदा न हो। मंच अध्यक्ष एसपी थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को नशे व कुसंगति से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य लखपतराज खुगशाल ने मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।