जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत कलालघाटी में अग्निकांड पीड़ित व्यापारी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन से भी व्यापारी की मदद के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि दुकान में आग लगने से व्यापारी का सामान पूरी तरह खाक हो चुका है और इसी से व्यापारी अपने परिवार की आर्थिकी चलाते थे।
12 मार्च की रात कलालघाटी निवासी गजेंद्र सिंह की दुकान में आग लग गई। अग्निकांड में उन्हें काफी नुकसान हुआ। मंगलवार को महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ता कलालघाटी पीड़ित दुकान स्वामी गजेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने दुकान स्वामी का हाल-चाल जाना। कहा कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की प्रेरणा से ही महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता ने गजेंद्र को आर्थिक सहायता भेंट की। कार्यकर्ताओं ने अन्य दानदाताओं से भी गजेंद्र सिंह की सहायता करने का आग्रह किया। इस मौके पर धीरेंद्र बिष्ट, विजय रावत, गणेश नेगी, बृजपाल सिंह नेगी, महावीर सिंह रावत, सुदर्शन रावत, साबर सिंह नेगी, नीरज बहुगुणा, कीरत सिंह नेगी, मनोज रावत, शुभम रावत मौजूद रहे।