माता-पिता विहीन बच्चों को दी आर्थिक मदद
उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड लोक साहित्य एवम सांस्कृतिक मंच की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विकास खंड दुगड्डा के विद्यालयों में अध्ययनरत 43 माता पिता विहीन छात्र- छात्राओं को आर्थिक सहायता की तीन हजार रुपये की द्वितीय कि़स्त प्रदान की गई। साथ ही स्कूल बैग, लेखन सामग्री आदि भी दिया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि दिनेश एलावादी, विशिष्ट अतिथि गोविंद लड्ढा, लखपतराज कुकशाल व प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने दानदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता पिता विहीन बच्चों में शिक्षा का विस्तार करना ही मंच का लक्ष्य है। यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। दिनेश एलावादी ने कहा कि समाज में अभी भी गरीबी, भूखमरी, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे लोग मौजूद हैं। सभी लोगों को इन लोगों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए व मंच का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान सुरेन्द्र लाल आर्य, पीएल खंतवाल, प्रकाश कोठारी, रेणुका गुसांईं, एसएन नौटियाल, महेन्द्र अग्रवाल, जयबीर सिंह रावत, रिपुदमन सिंह बिष्ट, जनार्दन ध्यानी, प्रवेश नवानी, भुवन मोहन गुसाईं, जगमोहन सिंह रावत, एसएस बिष्ट व मुकेश बत्रा आदि थे।