मोटर मार्ग निर्माण के लिए मिली वित्तीय स्वीति
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी के दूरस्थ गांव तरसाली के लिए 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण के लिए शासन से वित्तीय स्वीति मिल गई है। स्वीति मिलने से ग्रामीण खुश और उत्साहित हैं। इधर, लोनिवि अक्टूबर माह से मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर देगा। तरसाली गांव के लिए सड़क की स्वीति मिलने के बाद लोनिवि ऊखीमठ ने सड़क निर्माण के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी है। अक्तूबर माह से कटिंग कार्य शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि वर्ष 2018 में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर फाटा से तरसाली के लिए तीन किमी मार्ग स्वीत किया गया था। ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद शासन स्तर पर सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद सड़क निर्माण के लिए शासन से 85 लाख रुपये की वित्तीय स्वीति मिल गई है। विभागीय अधिशासी अभियंता मनोज भट्ट ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई हैं। प्रयास होगा कि अक्तूबर से कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 तक मोटर मार्ग का निर्माण पूरा कर यातायात शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं सरकार का आभार व्यक्त किया है।