जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज के एक गांव में ग्रामीण ने बिना अनुमति के अपने नाप खेत में चीड़ के पांच पेड़ काट दिए। वन विभाग ने आरोपी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। जिसमें 10 हजार के जुर्माने की वसूली भी कर ली गई है। वहीं ग्रामीण ने छूट प्रजाति के तहत 16 अन्य पेड़ भी काटे हैं।
वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज पौड़ी दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि डांग गांव निवासी गौतम नेगी ने अपने नाप खेत में बीते दिनों चीड़ के पांच पेड़ काटे हैं। जिसकी अनुमति वन विभाग से नहीं ली गई है। इसके अलावा उन्होंने नाप खेत से छूट प्रजाति की सुरई के 16 पेड़ भी काटे हैं। बताया कि चीड़ के पेड़ नाप भूमि पर होने के बावजूद भी उन्हें काटने की अनुमति लेना अनिवार्य है, लेकिन ग्रामीण द्वारा अनुमति नहीं ली गई। बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक नीमा और वन दरोगा कमल नेगी की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है। बताया कि आरोपी गौतम नेगी पर वन अपराध धारा लगाए जाने के साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें 10 हजार की वसूली हो गई है।