15 वाहनों का चालान कर 41 हजार का जुर्माना लगाया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी के नेतृत्व में शनिवार को पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर स्कूल वाहनों, प्राइवेट वाहनों एवं व्यवसायिक वाहनों के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 चालान किये गये।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि चैकिंग अभियान के दौरान बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना टैक्स, बिना हेलमेट, बिना डीएल, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना फिटनेस व ओवर स्पीडिंग में 15 चालान करते हुए कुल 41 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही मौके पर ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ व संभागीय प्रावैधिक निरीक्षक आनन्द वर्धन व अन्य मौजूद थे।