बायोमेट्रिक मशीन में नहीं मिल रहे अंगुलियों के निशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राशन की दुकानों में बायोमेट्रक मशीन में वरिष्ठजनों के हाथों की अंगुलियों के निशान सत्यापित नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने प्रशासन से उक्त समस्या के निराकरण की मांग की है।
शनिवार को स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में खाद्यान्न की दुकानों में आनलाइन बायोमेट्रिक की व्यवस्था है। लेकिन, वरिष्ठजनों व वृद्धजनों के अंगुलियों के निशान बायो मैट्रिक मशीन में नहीं आ रहे हैं। जिससे उन्हें खाद्यान्न वितरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एकाकी जीवन जी रहे वरिष्ठजन व वृद्धजनों के लिए दो वक्त की रोटी की समस्या हो गई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से ऐसे वरिष्ठजनों व वृद्धजनों के लिए दूसरा वैकल्पिक समाधान किए जाने की मांग की है।